spot_img
HomeUncategorizedएमाले राजनीति करने के लिए नहीं देश बनाने के लिए बनी है...

एमाले राजनीति करने के लिए नहीं देश बनाने के लिए बनी है –नेपाल प्रधानमंत्री ओली

रतन गुप्ता उप संपादक ———नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि नेकपा एमाले राजनीति करने के लिए देश बनाने के लिए बनी है ।रविवार पार्टी केन्द्रीय कार्यालय च्यासल में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधन करने के लिए प्रधानमंत्री ओली ने यह बात कही ।उन्होंने कहा ‘ये राजनीति करने के लिए बनने वाली पार्टी नहीं है, यह देश बनाने के लिए पार्टी बनी है ।’उन्होंने कहा कि एमाले का जन्म ही एक महान उद्देश्य को लेकर हुआ है । देश में सकारात्मक परिवर्तन लाने और नागरिक को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए एमाले काम कर रही है । इसलिए जनता परिवर्तन की अनुभूति कर सके इसके लिए प्रधानमंत्री ओली ने अपने नेताओं –कार्यकर्ताओं को निर्देशन दिया है ।प्रधानमंत्रीओली ने कहा ‘परिस्थिति में परिवर्तन लाने के लिए ही यहाँ से वापस लौटकर इसे व्यवहारिक, मूर्त रुप देने काम करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है ।उन्होंने यह भी कहा कि ‘जनता अधिकार सम्पन्न हो, गरीब नहीं हो । गरिबी निवारण होनी ही चाहिए, खान–पीने कपड़ा होना ही चाहिए ।मुख्य अधिकार तो यही है न । जीवन अच्छे से चले मुख्य अधिकार यही है । जनता ढ़ंग से जिये ।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!