spot_img
HomeUncategorizedएस पी साहब एक नजर इधर भी आखिर किसके सह पर चल...

एस पी साहब एक नजर इधर भी आखिर किसके सह पर चल रहा हैं यह  गोरखधंधा प्रशासन बना मूकदर्शक


महराजगंज जनपद थाना ठूठीबारी  इंडो नेपाल बार्डर  अन्तर्गत लक्ष्मीपुर खुर्द  चौकी क्षेत्र में  स्टीम चावल गेंहू  खाद चीनी व हार्डवेयर का तस्करी जोरो पर चल रहा हैं जिस पर प्रशासन का दूर दूर तक ध्यान नही जा रहा हैं यहाँ पर लगभग सैकड़ो पिकप गाड़ी से चावल बार्डर से सटे घरों में एकत्रित किया जाता हैं और एकत्रित करने के बाद रात्रि में 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पूरे चावल और खाद की सप्लाई बार्डर को पार करा दिया जाता हैं
आपको बताते चले कि लक्ष्मीपुर चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर यह अबैद्य काला बाजारी का गोरखधंधा जोरो पर चल रहा हैं आपको यह बिदित कराना हैं कि स्टीम चावल चीनी खाद  व हार्डवेयर का प्रवेश निचलौल ओड़वालिया ठूठीबारी के निकट नौवाबरी से लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी के सामने होते हुए गांव में प्रवेश करता हैं जबकि प्रश्न यह उठता हैं कि जब चौकी सामने ही पड़ता हैं तो यह  किसके सह पर इस कार्य को बढ़ावा मिलता हैं
जबकि इस सरकार में इस तरह सभी अबैद्य काला बाजारी पर रोक होने के बाबजूद भी यह गोरखधंधा जोरो पर चल रहा हैं यहाँ तो यह चरितार्थ होता हैं कि जब साशन प्रशासन हमारे साथ हैं तो डर काहे का
अब देखना यह हैं कि क्या प्रशासन इस तरह के अधिकारी / कर्मचारी पर क्या कार्यवाही करती हैं या फिर इनके कार्यो को जबरदस्त बढ़ावा देती हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!