राजन मद्धेशिया
संवाददाता परतावल
नगर पंचायत परतावल
वार्ड नंबर 01 अम्बेडकर नगर में मलिन बस्ती में कई गांवों को जोड़ने वाला सड़क पर लगा स्लीप (ढक्कन) लगभग 9 महीने से टूटा हुआ है। जिसके कारण आए दिन लोग अनियंत्रित होकर नाली में गिर जाते हैं। इस रास्ते से नगरौली, नेवाजीबारी, बसहीया, पचदेऊरी, मुरारी चौक आदि गांव जुड़ा हुआ है, अधिकांश लोग इस रास्ते का उपयोग करते हैं। खास करके विद्यालय आने जाने वाले स्कूली बच्चों के लिए यह रास्ता सुगम होता हैं लेकिन खराब रास्ते की दुश्वारियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
सभासद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ मंटू का कहना है कि जब से यह रास्ता क्षतिग्रस्त हुआ है, तब से मैं लगातार कार्यालय को सूचना दे रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है।