spot_img
HomeUncategorizedघटिया निर्माण कार्य बताकर सभासद ने उजाड़कर फेंका

घटिया निर्माण कार्य बताकर सभासद ने उजाड़कर फेंका

—————– *रतन गुप्ता उप संपादक 28/10/2024*————————- नगर पंचायत पनियरा के कृष्णा नगर में मानक के अनुरूप कार्यमहराजगंज के नगर पंचायत पनियरा के कृष्णा नगर में मानक के अनुरूप कार्य न होने का आरोप सभासद ने लगाया है। सभासद ने निर्माणाधीन नाली निर्माण को उजाड़कर फेंक दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।सभासद अनिल कुमार राय के अनुसार उनके कृष्णा नगर वार्ड में दो करोड़ की लागत से 420 मीटर नाली और 90 मीटर आरसीसी निर्माण हो रहा था है। नाली में ठेकेदार मात्र दो इंच की ढ़लाई करा रहा था, जो मानक के अनुरूप नहीं है। ग्रामीणों ने हंगामा किया और सभासद से शिकायत की। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मामला सही निकला। कार्य कर रहे मजदूरों को ढ़लाई कार्य बन्द करने से मना किया गया, लेकिन नहीं मानने पर सभासद ने स्वयं ही रविवार को छड़ की जाली को उखाड़ कर फेंक दिया। इस मानक विहीन कार्य से ग्रामीणों में रोष है। इस बावत चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया काम कराए जाने की बात सामने आई है। इसकी जांच की जाएगी। मानक के अनुरूप कार्य कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!