सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। जैसे ही पुलिस अधीक्षक में तबादला एक्सप्रेस चलाई। थाना सरेनी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल कूटरचित नम्बर प्लेट सहित, भोजपुर सराय बैरिया खेड़ा रोड स्थित दुधवन जाने वाला रोड तिराहा के पास से 01 व्यक्ति शिवम दुबे उर्फ छोटू उम्र 27 वर्ष पुत्र सुनील कुमार दुबे निवासी ग्राम मल्केगाँव थाना सरेनी जनपद रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 293/2024 धारा
317(2)/318(4)/338/336 ( 3 ) / 340 (2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को
माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। हिरासत में पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने मोटर
मोटर साइकिल सं0-UP33Y0689 पैशन प्रो गाड़ी को बीजेमऊ खपुरा थाना खीरो जनपद रायबरेली से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 350/2024 धारा 303 (2) बीएनएस, थाना खीरो जनपद रायबरेली पर पंजीकृत है तथा मोटर साइकिल वाहन सं०-
UP78EU8377 स्पेन्डर प्लस जिसकी नम्बर प्लेट बदलकर खुद चलाता हूँ जिसे मैने जनपद कानपुर नगर से चोरी किया था, जिसके सम्बन्ध जनपद कानपुर नगर में मुकदमा पंजीकृत है।पुलिस ने आरोपी के। पास से एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो वाहन सं0-UP33Y0689 एक अदद मोटर साइकिल स्पेन्डर प्लस UP78EU8377 कूट रचित नम्बर प्लेट लगी हुई बरामद की है। आरोपी के ऊपर पहले से भी आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं।न