![](https://crimemukhabir.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241202-wa02085855972339091252060-1024x576.jpg)
महराजगंज जनपद के विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 10 में शाहपुर के पूर्व प्रधान राम कृपाल चौरसिया की मृत्यु की सूचना पाकर तेज तर्रार योगी सेवक युवा नेता दीपक सिंह ने पहुँच कर परिवार को दी सांत्वना एवम शोक सम्बेदना ब्यक्त की और कहा कि प्रधान जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी ब्यक्ति थे इनकी कमी हर समय खलेगा इस अवसर पर राजन वर्मा समाजसेवी एवं ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण नगर पंचायत परतावल साथ अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे