महराजगंज जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में मां कोटही के स्थान पर दिनेश गिरी उर्फ पेड़ बाबा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया जिसमें नवयुवक मंगल दल समिति के सदस्य मौजूद रहे एक पेड़ नीम, एक पेड़ आम, एक पेड़ हरसिंगार लगाया गया जो समाज में एक मैसेज दिया गया कि सभी जनमानस पेड़ लगाए और शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करें और प्रकृति को शुद्ध बनाए दिनेश गिरी उर्फ़ पेड़ बाबा जहां भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने जाते हैं वहां पर एक पेड़ जरूर लगते हैं इसी कड़ी में ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में भी पेड़ लगाया गया जिसमें भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश चौरसिया सहित नवयुवक मंगल दल समिति के सदस्य रामसनेही कनौजिया, राजेश कन्नौजिया, छोटेलाल प्रजापति, शशि प्रकाश शर्मा, राजकुमार चौरसिया, प्रिंस शर्मा, मनमोहन तिवारी, निर्मल चौरसिया, महेश गौड़ आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।
दिनेश गिरी के नेतृत्व में किया गया बृक्षारोपण कार्यक्रम
RELATED ARTICLES