spot_img
HomeUncategorizedदिन दहाड़े हों रही है हत्या और चुप है अधिकारी निम के...

दिन दहाड़े हों रही है हत्या और चुप है अधिकारी निम के पेड़ पर चला लकड़हारा का आरा

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरगुजपुर के पास भिलाई गांव में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां जीवित पेड़ो को काटकर उनकी हत्या की जा रही है लेकिन जिम्मेदार शांत बने बैठे हैं । बताते हैं कि पेड़ो में भी जीव होता है और उसकी दी गई सांसों से हम लोग अपनी जिंदगी बचाते हैं । लेकिन इन पेड़ो की जिंदगी बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आता। कहने को वन विभाग के तमाम ताम झाम मौजूद है लेकिन हाल यह है कि पेड़ो को काटकर उनकी हत्या करने की आवाज लगातार जारी है। क्षेत्र में फलदार वृक्ष महुआ गूलर नीम लकड़हारा संजय ठेकेदार के द्वारा अवैध तरीके से हरे पेड़ों का काटन कराया गया। संजय ठेकेदार की दबंगई इस कदर है कि जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना परमिशन के फल दार वृक्ष महुआ नीम दिन दहाड़े कटाया लिया जाता है। इस ठेकेदार के विरुद्ध ग्रामीण शिकायत करने से भी डरते हैं। क्षेत्र में इसके नाम से दहशत का माहौल बना हुआ है । अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वन विभाग के उच्च अधिकारी इस ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हैं या फिर खाना पूर्ति करके इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!