

संवाददाता अंगद कुमार प्रजापति
गोरखपुर।समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पुजा करते हुए सृष्टि की रचना में उनके महान योगदान पर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने तथा संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर निर्माण एवं सृजन के प्रतीक, शिल्पकला में सर्वोच्च,देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी को कोटि-कोटि नमन एवं अपने परिश्रम,रचनात्मकता और सृजनशीलता से राष्ट्रनिर्माण में जुटे नये भारत के सभी शिल्पियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य यशपाल विश्वकर्मा मैना भाई मनुरोजन यादव संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू राम औतार विश्वकर्मा फूलचंद विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा कपिल मुनि यादव महेंद्र तिवारी गवीश दुबे आनन्द राय सन्तोष यादव विक्की निषाद अविनाश तिवारी अनूप यादव फ़िरदौस आलम राजेश निषाद करुणा निधान भवनाथ यादव आफताब निजामी धर्मेंद्र यादव अनिल भारती सुनील विश्वकर्मा अरविंद प्रताप महेंद्र यादव अमरजीत विश्वकर्मा अनुपम चौहान बाबू लाल विश्वकर्मा शुभम यादव मोहम्मद हसन आदित्य यादव सौरभ निषाद बिट्टू विश्वकर्मा राजेश विश्वकर्मा ध्रुव चंद विश्वकर्मा सन्तोष विश्वकर्मा रामकेवल विश्वकर्मा रामसुभग चौहान सुरेंद्र बाबूराम अर्जून बिजेंद्र अशोक शाहिद आदि मौजूद रहे