spot_img
HomeUncategorizedनगर पंचायत  परतावल के "कोट धाम" में महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ

नगर पंचायत  परतावल के “कोट धाम” में महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ

राजन मद्धेशिया की रिपोर्ट

आज नगर पंचायत परतावल क्षेत्र के वार्ड नम्बर 02 बल्लभ नगर तिवारी टोला “कोट धाम” दुर्गा मन्दिर पर मकर संक्रांति पर्व पर श्री श्री शतचंडी महायज्ञ में ब्रह्मांड नायक रुद्रावतारी हनुमान जी का आह्वान कर यज्ञ यजमान शशिविन्द मिश्र एवं शोभा मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कोट धाम मन्दिर पुजारी पण्डित शैलेश शुक्ल द्वारा मंत्रोच्चार कर वैदिक विधि विधान से सम्पन्न कराया गया।

कोट धाम यज्ञ समिति के मुख्य आयोजक प्रज्ञेष कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि जहां सौ जन्मों का पुण्य इकठ्ठा होता हैं तब जाकर महायज्ञ का सुअवसर प्राप्त होता है। कथा प्रेमियों को अमृतमई कथा का रसपान कराने के लिए श्रीधाम अयोध्या से चल कर आ रही साध्वी प्रियंका द्विवेदी जी और यज्ञाचार्य पण्डित श्यामसुंदर पाठक जी के वैदिक मंत्रोच्चार से दूषित वातावरण का शुद्धिकरण होगा।

इस अवसर पर डाक्टर शुभम मिश्रा, मुंजेश शुक्ला, राकेश सिंह, धीरेन्द्र कन्नौजिया, प्रिन्स पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, चोकट राजभर, ब्रह्मा रावत आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!