
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। नगर पालिका परिषद रायबरेली में कल बोर्ड मीटिंग हाल में बोर्ड बैठक आहूत की गयी थी। जिसमें 34 सभासदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस बोर्ड बैठक में सभासदों और अध्यक्ष के बीच में जमकर हंगामा भी देखने को मिला। बोर्ड की कार्यवाही शुरू होने पर जिसमें नगर पालिका के प्रधान लिपिक आशुतोष सिंह व अधिशासी
अधिकारी स्वर्ण सिंह एवं ललितेश सेक्सेना, कर निर्धारण अधिकारी मौजूद रहें।आशुतोष
सिंह, प्रधान लिपिक द्वारा प्रस्ताव का एजेण्डा पढ़ा गया। एजेण्डा पढने के दौरान श्री जय वर्मा,
संतीश मिश्रा, रोहित पाण्डेय, मोहित सिंह, संजय श्रीवास्तव, कमरूउद्दीन, पंकज साहू, सुशील
घनगर व पूर्व सदस्य अमर चौधरी, एस०पी० सिंह तथा महिला सदस्यों में श्रीमती श्रवण कुमार,
सुनीता पाल, पुष्पा यादव द्वारा अध्यक्ष शत्रोहन लाल सोनकर के ऊपर हमला करते हुए।भद्दी भद्दी जाति सूचक गालिया दी गयी एवं साले खटिक, दलित कहते हुए अध्यक्षी न चलाये जाने
की धमकी देते हुए से मारने पर अमादा हुये एवं जान से मारने की भी धमकी दी गयी। पालिका की
कई बार बैठक बुलाई गयी परन्तु इन्ही सभासदों द्वारा हंगामा करते हुए बोर्ड की कार्यवाही पूर्ण नही
करने देते है। जिससे नगर एवं जनहित के कार्यों में निरन्तर बाधा उत्पन्न की जा रही है, तथा
जयवर्मा एवं रोहित पाण्डेय द्वारा शराब पीकर बैठक में प्रतिभाग कर अशब्द एवं जाति सूचक
गन्दी गन्दी गालियां दी गयी। पालिका अध्यक्ष ने अनुरोध किया है कि इन सभी सभासदों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। यह भी कहा है की यदि मेरे
साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार समस्त सभासद और उनके अन्य व्यक्ति होंगे।