spot_img
HomeUncategorizedनन्ही आयु में रज़ा अब्बास ने क़ुरआन ख़त्म किया

नन्ही आयु में रज़ा अब्बास ने क़ुरआन ख़त्म किया

रायबरेली , रमजान के मुकद्दस माह में जहाँ इबादतों में दिन गुज़र रहा है , इसी माह में आज रायन स्कूल के कक्षा 4 के छात्र रज़ा अब्बास ने क़ुरआन ख़त्म किया, बहुमुखी प्रतिभा के धनी रज़ा अब्बास ने रायन स्कूल के जनपद स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगता में इस साल भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है , साथ ही क्रिकेट में भी तेज़ी से सीखते हुए आगे बढ़ रहे है, रज़ा अब्बास श्रीमती खैरून निशा नक़वी अध्यापिका वा पिता सिविल के वरिष्ठ अधिवक्ता आगा हसन ‘ दानिश’ के पुत्र है तथा वरिष्ठ पत्रकार अली सरवर ( मीसम नकवी ) के भांजे है, इस अवसर पर एडवोकेट सलमान नक़वी , नजमुल रिज़वी, कांग्रेस नेता आशीष द्विवेदी , एडवोकेट धर्मेंद्र शुक्ला , एडवोकेट रजनीश , कारी शमशाद आलम खान, हसन मुर्तुजा , मिन्हाल ज़ैदी, अश्तर नक़वी, वसी नक़वी ने रज़ा अब्बास के उज्जवल भविष्य के लिए खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!