रतन गुप्ता उप संपादक —–नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कल से शुरु होने वाली चार दिवसीय चीन भ्रमण कीे तैयारी अन्तिम चरण में पहुँच गई है । प्रधानमंत्री ओली और परराष्ट्रमन्त्री डा. आरजु राणा देउवा कल राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से मुलाकात की और उन्हें अपने चीन भ्रमण की तैयारियों के बारे में जानकारी दी ।भ्रमण तैयारी के लिए चीन पहुँची परराष्ट्रमन्त्री राणा चीन के समकक्षी वाङ यी से मुलाकात कर कल ही स्वदेश वापस आ चुकी हैं । बेल्ट एन्ड रोड इनिसियटिभ ९बीआरआई सम्बन्धी समझौता के दस्ताबेज में सत्तारूढ़ कांग्रेस और एमाले बीच सहमति हो चुकी है । दस्ताबेज का मसौदा नेपाल सरकार ने चीन सरकार को भेज दिया है । इस बारे में परराष्ट्रमंत्री राणा ने अपने चीन भ्रमण के ही समय में चीनी अधिकारी को जानकारी दी ।बीआरआई अन्तर्गत संचालन होने वाले परियोजनाओं में नेपाल सरकार अनुदान मात्र लेने का सत्तारूढ़ दोनों दल की साझी धारणा है । बीआरआई सहकार्य फ्रेमवर्क के मसौदा में नेपाल ने पूर्वाधार, शहरी विकास और कनेक्टिभिटी के साथ संबन्धित एक दर्जन परियोजना का सूची समेत रखा है ।
रतन गुप्ता उप संपादक 1/12/2024