रतन गुप्ता उप संपादक —— नेपाल स्थित भारतीय राजदूतावास ने लुम्बिनी विकास कोष के सहयोग से भगवान बुद्ध की पावन जन्मभूमि और यूनेस्को विश्व सम्पदा सूचीमा सूचीकृत लुम्बिनी में 20जून2025 को एक भव्य योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन ११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सम्पन्न हुआ।इस विशेष अवसर पर लुम्बिनी प्रदेश के माननीय प्रदेश प्रमुख श्री कृष्ण बहादुर घर्ती तथा नेपाल सरकार के माननीय युवा तथा खेलकुद मन्त्री श्री तेजु लाल चौधरी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान बुद्ध की पवित्र भूमि पर इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए भारतीय राजदूतावास को धन्यवाद देते हुए इसे भारत-नेपाल सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।कार्यक्रम में लुम्बिनी विकास कोष के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा क्षेत्रभर से आए ५०० से अधिक योगप्रेमी सहभागी बने।नेपाल में भारत के राजदूत श्री नवीन श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग, जो भारत की प्राचीन परंपरा से जन्मा है, आज एक वैश्विक आन्दोलन बन चुका है, विशेषकर जब सन् २०१४ में संयुक्त राष्ट्र संघ ने २१ जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी। उन्होंने लुम्बिनी को शांति और सद्भाव का प्रतीक बताते हुए कहा कि योग के कालातीत मूल्यों को प्रकट करने के लिए इससे उपयुक्त स्थान और कोई नहीं हो सकता। राजदूत ने आयोजन में सहयोग के लिए लुम्बिनी विकास कोष के प्रति आभार प्रकट किया और लुम्बिनी को एक वैश्विक आध्यात्मिक एवं धार्मिक गन्तव्य के रूप में स्थापित करने में इसकी भूमिका को रेखांकित किया।यह कार्यक्रम नेपाल के विभिन्न शहरों में ११वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के उद्देश्य से भारतीय राजदूतावास द्वारा आयोजित श्रृंखला का एक हिस्सा था। इसी श्रृंखला के तहत राजदूतावास द्वारा भोलि (२१ जून) को पोखरा महानगरपालिका के सहयोग से पोखरा रंगशाला स्टेडियम में एक विशाल योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
रतन गुप्ता उप संपादक