रतन गुप्ता उप संपादक——-नेपाल के पूर्वी पहाड़ी तथा तराई के जिलों में लगातार हो रहे बारिश के कारण सप्तकोशी नदी में पानी के बहाव में वृद्धि हुई है । सशस्त्र पुलिस उपरीक्षक निर्मल थापा ने बताया कि रविवार शाम ७ बजे के माप के अनुसार कोशी बैरेज से पानी का प्रवाह १८९,३९० क्यूसेक प्रति सेकंड था, जबकि रात ८ बजे पानी का प्रवाह १९१,२१० क्यूसेक प्रति सेकंड था । उन्होंने बताया कि अभी ५६ में से २७ द्वार खोल दिए गए हैं । वैसे अभी नदी में पानी के बहाव बढ़ने से किसी तरह की कोई समस्या नहीं है ।कोशी बैरेज से पानी का प्रवाह १५०,००० घन मीटर से ज्यादा होने पर चेतावनी के तौर पर लाल बत्ती जलाई जाती है। कोशी बैराज नियंत्रण कक्ष ने बताया है कि लाल बत्ती इसी वजह से जलाई गई है।पानी का बहाव तेजी से भारत के तरफ जा रहा है ।
नेपाल में सप्तकोशी नदी के 27 द्वार खोले गए,लाल बत्ती जली एर्लट
RELATED ARTICLES



