रतन गुप्ता उप संपादक ——नेपाल में आज काठमांडू में गुरुवार दोपहर भूकंप का झटका महसूस किया गया.दोपहर 1:02 बजे सिंधुपालचोक के केंद्र माझीटार से होकर गुजरने वाले भूकंप का झटका काठमांडू में भी महसूस किया गया।राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र ने बताया है कि 4.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास जमीरे से दो किलोमीटर दूर माझीटार था।केंद्र के मुताबिक, इससे पहले 1 बैतड़ी के सिगास ग्रामीण नगर पालिका के नवाघर इलाके में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था.नेपाल में रुक रुक के आ रहे भूकंप से लोगों में दहशत बन रही है ।
रतन गुप्ता उप संपादक 2/1/2025