spot_img
HomeUncategorizedनौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लाक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चार सौ...

नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लाक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चार सौ मरीजों का परीक्षण

रतन गुप्ता उप संपादक ——नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लाॅक के बनरसिहा कला में ग्राम सचिवालय पर शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चार सौ मरीजों के सेहत की जांच की गई। मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाइयां भी बांटी गईं।मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बनरसिहा कला के प्रधान अमित सिंह ने कहा कि आज भागदौड़ भरे जीवन में हर व्यक्ति किसी न किसी रोग से पीड़ित है। ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों कमजोर परिवार भी हैं, जो पैसे के अभाव में न तो अपने मर्ज की जांच करा पाते हैं और न ही चिकित्सकों से सही सलाह लेने का साहस ही जुटा पाते हैं। ऐसे में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की अपरिहार्य आवश्यकता है।स्वास्थ्य शिविर में एम्स गोरखपुर व बीआरडी मेडिकल काॅलेज व सीएचसी लक्ष्मीपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया गया। शिविर में एम्स के डाॅ. विवेक, डाॅ. सुभाष, निखिल, साक्षी आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज डाॅ. चंदन, दिव्यांसी, डाॅ. मनीष सिंह मौजूद रहे

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!