रतन गुप्ता वरिष्ठ संपादक——-नौतनवा नगर के मुख्य मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुबह टहलने निकली एक महिला से बाइक सवार दो युवकों ने गले से चैन लूट ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, लोहिया नगर निवासी दीप्ति गर्ग, पत्नी विश्व प्रसाद गर्ग, प्रतिदिन की तरह आज सुबह करीब 6:30 बजे टहलने के लिए निकली थीं। जब वह मुख्य मार्ग स्थित स्टेशन चौराहे के पास बने पिक शौचालय के समीप पहुंचीं, तभी बाइक पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे। दोनों ने मास्क और हेलमेट पहन रखा था। बाइक रोककर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले की सोने की चैन खिंचने की कोशिश की।महिला के सक्रियता दिखाने और विरोध करने के कारण बदमाश पूरी चैन नहीं ले जा सका। चैन का आधा हिस्सा टूटकर वहीं गिर गया जबकि बदमाश आधा हिस्सा लेकर भाग निकले। श्रीमती दीप्ति के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे।दीप्ति गर्ग ने बताया कि पीछे बैठे युवक ने जानबूझकर अपने पैर से बाइक की नंबर प्लेट को ढक रखा था, जिससे पहचान मुश्किल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही 100 नंबर पुलिस और स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर कई घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसके बावजूद लुटेरों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अब दिन में भी महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।पुलिस का कहना है कि जल्द ही फुटेज और सुरागों के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा
नौतनवा सुबह टहलने वाली महिलाओं में दहशत , टहलने निकली महिला से चैन लूट, दिनदहाड़े घटना से फैली दहशत
RELATED ARTICLES



