महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कमहरियां खुर्द गांव निवासी मौलाना सत्तार के 27 वर्षीय पुत्र युनुस खान की सऊदी अरब में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि युनुस सऊदी के दमाम में कार चलाता था। बुधवार की रात 12 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया, सुबह ड्यूटी के समय से नही पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा युनुस को जगाने की कोशिश की गई, लेकिन युनुस को बिस्तर पर ही मृत पाया गया ।
परतावल क्षेत्र के युवक की सऊदी अरब में मौत
RELATED ARTICLES