spot_img
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री आवास योजनाओ के बारे मे ग्रामीणो को दिया जानकारी।

प्रधानमंत्री आवास योजनाओ के बारे मे ग्रामीणो को दिया जानकारी।


विकास खण्ड मिठौरा ग्राम पंचायत चैनपुर मे पंचायत भवन के सभागार खुली बैठक करके मे ग्राम पंचायतधिकारी राजन गुप्ता ने सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना नियमों व शर्त के बारे मे ग्रामीण को पुर्ण रुप से अवगत कराया गया तथा मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व रोजगार सेवक प्रतिनिधि अजय कुमार दिवेदी दिनेश विश्वकर्मा ने बताया आवास योजनाओ का लाभ प्रत्येक ग्रामीण को मुहैया करा जायेगी जो लाभार्थी इस सर्वे के मुताबिक पात्र रहेगे उसको अवश्य लाभ मिलेगा
चौपाल मे उपस्थित ग्रामीणो ने ग्राम सचिव राजन गुप्ता के समक्ष अपनी समस्या को भी अवगत कराया तब ग्राम सचिव ने कहा आपके समस्या का समाधान जिले के उच्य अधिकारीगण से अवगत कराई जायेगी और प्रयास किए जाएगे उक्त समय पर उपस्थित ग्रामीण सुदर्शन वर्मा गिरजेश कुमार योगेन्द्र वर्मा ब्रजभुषण विश्वनाथ अमरजीत अधिकांश लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!