spot_img
HomeUncategorizedप्रभु प्रेमियों को ही मिलता है, प्रभु के गुणगान सुनने का सौभाग्य...

प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है, प्रभु के गुणगान सुनने का सौभाग्य और मैं सौभाग्यशाली हुआ: कौशल

जनपद महाराजगंज के शास्त्रीनगर में सदर विधायक के प्रतिनिधि व मीडिया प्रभारी संजीव शुक्ला के घर चल रहे नौ दिवसीय सरस संगीत मय दिव्य भागवत कथा के तीसरे दिन प्रथम चरण कथा का रसपान पहुंचे पनियरा विधायक के मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव और दिया युवाओं को प्रेरणात्मक विचार।
श्रीमद्भागवत कथा सुनने पर कौशल ने कहा कि आज कल के हम युवा पीढ़ी को मोबाइल और सोशल मीडिया पर रिल बनाने से फुर्सत नहीं मिलती। जबकि कथा के श्रवण से जन्म-जन्मांतर के विकास नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। और मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज प्रभु के गुणगान सुन पाया।

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रभु से बढ़कर कोई और सुख और सम्पदा नहीं। भागवत कथा श्रवण करने वालों का सदैव कल्याण होता है। मनुष्य जीवन विषय वस्तु को भोगने के लिए नहीं मिला है। कथा वही सुनता है, जिसमें ईश्वर से प्रेम हो। कथा सुनने से भक्तों में श्री कृष्ण का ज्ञान वैराग्य भक्ति स्थापित हो जायेगी। उन्होंने कथा की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन का सार है। यह सिर्फ कथा नहीं यह भगवान श्रीकृष्ण के मुख की वाणी है, जो व्यक्ति के जीवन महत्व के बारे में बताता है। इसके सुनने मात्र से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। इसलिए भक्ति में जुट जाओ।
इस अवसर पर वहां संजीव शुक्ला, संदीप बाजोरिया, अनुज कुमार, अजय पटेल, किशन पाठक, रोहित सहित कई भक्त गण रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!