spot_img
HomeUncategorizedबघराई में कैंप लगाकर किसानों का हिस्सा निर्धारण सुधार किया गया

बघराई में कैंप लगाकर किसानों का हिस्सा निर्धारण सुधार किया गया

सुबास चन्द (संवाददाता)
बांसगांव

बांसगांव-गत तहसील दिवस पर बांसगांव विकास खण्ड के बघराई गांव के किसानों ने तहसीलदार कोअंश सुधार के सम्बंध ज्ञा पन दिया था तहसीलदार ने आश्वासन दिया था कि बुधवार को आप लोगों के गांव में कैंप लगाकर सुधार करवाऊंगा।
तहसीलदार ने अपने वादा पूरा किया ग्राम सभा बघराई में कैंप लगाकर मौके पर मुकेश कुमार, हल्का लेखपाल राजेश पाठक सहित अन्य लेखपाल की टीम ने लगभग सैकड़ों के आस पास लोगों का हिस्सा सुधार किया गया।
इन लोगों के उपस्थिति से और खतौनी एक्स नही हुआ उनको अति शीघ्र ऑन लाइन कराकर वारासात करा लेने के लिए कहा गया।ताकि जिनका नाम छूटा है उसको चढ़ाया जा सके।
वरिष्ठ लेखपाल मुकेश कुमार ने कहा कि जो लोग बाहर रह रहे है आस पड़ोस के लोग उनको भी सूचना दे दे खतौनी निकालकर वह अपना नाम और हिस्सा देख ले अगर कही गलत हुआ है तो हल्का लेखपाल से मिलकर अपना सुधार करवा ले।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान चंद्रभान राय पूर्व प्राचार्य वशिष्ठ राय,परमात्मा राय,राधेश्याम राय,कृपाशंकर राय,प्रेमनारायण राय,ऋषिकेश राय, रामसागर राय,सुभाष राय, राजमनि राय,राजबहादुर राय, व अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!