रतन गुप्ता वरिष्ठ संपादक—– 122 सीटों पर जारी है मतदान, जानिए आपकी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े हैं वोटBihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीटों पर आज मतदान जारी है. आइए जानते हैं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में आज मतदान जारी है. इस चरण में 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही कई इलाकों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. महिलाएं और युवा भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. सुरक्षा बलों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर तैनात किया गया है. आयोग की ओर से जमीन से लेकर हवा तक निगरानी की जा रही है ड्रोन कैमरों के जरिए भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.दूसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, उनमें कई विधानसभा क्षेत्र झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमाओं से सटे हुए हैं. ऐसे में बॉर्डर इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अवैध गतिविधियों और बाहरी प्रभावों को रोकने के लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं.सीट का नाम 7 बजे अमरपुर अमौर अरवल अररिया अतरी औरंगाबाद बाबूबरही बगहा बहादुरगंज बैइसी बाजपट्टी बलरामपुर बांका बमनमखी बाराचट्टी बरारी बथनाहा बेलागंज बेलहर बेलसंड बेतिया भभुआ भागलपुर बीहपुर बिस्फी बोध गया चैनपुर चकाई चेनारी छातापुर चिरैया चनपटिया डेहरी ढाका धनदाहा (धमदाहा) धोरैया दिनारा फारबिसगंज गया टाउन घोसी गोविंदपुर गोह गोपालपुर गोविंदगंज गुरुआ हरसिद्धी हिसुआ इमामगंज जमुई जहानाबाद झाझा झंझारपुर जोकीहाट कदवा कहलगांव कल्याणपुर काराकाट करगहल कस्बा कटोरिया केसरिया किशनगंज कोचाधामन कोरहा कुर्था कुतुंबा लौकहा लौरिया मधुबन मधुबनी मोहनिया मकदूमपुर मोहनिया मोतिहारी नबीनगर नरकटिया नरकटियागंज नरपतगंज नौतन निर्मली नवादा नौखा औबरा परिहार फुलपरास पीपरा- 17 पीपरा- 42 पीरपैंती प्राणपुर पूर्णिया रफीगंज रजौली राजनगर रामगढ़ रामनगर रानीगंज रक्सौल रीगा रुन्नीसैदपुर रुपौली सासाराम शिवहर शेरघाटी सिक्ता सिकंदरा सिक्ती सुगौली सीतामढ़ी सुपौल सुर्संड ठाकुरगंज टिकारी सुगौली सुल्तानगंज सुपौल सुरसंड ठाकुरगंज टिकारी त्रिवेणीगंज वाल्मिकीनगर वारिसलीगंज वजीरगंज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में आज मतदान जारी है. इस चरण में 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही कई इलाकों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. महिलाएं और युवा भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. सुरक्षा बलों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर तैनात किया गया है. आयोग की ओर से जमीन से लेकर हवा तक निगरानी की जा रही है — ड्रोन कैमरों के जरिए भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.दूसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, उनमें कई विधानसभा क्षेत्र झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमाओं से सटे हुए हैं. ऐसे में बॉर्डर इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अवैध गतिविधियों और बाहरी प्रभावों को रोकने के लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं.
बिहार मे 122 सीटों पर जारी है मतदान
RELATED ARTICLES



