
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। 96% से ज्यादा अंक पाने वाली रायबरेली की आलिया को घोसी समाज द्वारा सम्मानित किया गया ।रायबरेली के सत्य नगर में रहने वाली आलिया स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की हाई स्कूल की छात्र थी । उसने इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में 96% से ज्यादा अंक मिले हैं । आलिया की उपलब्धि के लिए घोसी समाज के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अब्दुल वाहिद घोड़ी के नेतृत्व में बालिका को सम्मानित किया गया इस दौरान घोसी समाज के लोगों ने कहा कि उन्हें हर्ष हो रहा है अभी तक हमारा समाज साक्षरता के मामले में पीछे चल रहा था लेकिन एक बच्ची ने हम सब का हौसला बढ़ाया है और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चियों को आगे जाने की प्रेरणा दी है। आलिया के पिता ट्रांसपोर्टर हैं पिता असलम का कहना है कि उनकी बेटी IAS की तैयारी करना चाहती है। इसलिए वह उसे उसी हिसाब से पढ़ रही हैं l
बातचीत में आलिया ने बताया कि उनके घर में भले ही ज्यादा लोग उच्च शिक्षा से नहीं जुड़े हैं। लेकिन उसके पिता और उसका परिवार उसके आदर्श हैं और वह आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित देखना चाहती है। घर के बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ना चाहती हैं । आलिया इस दिशा में काम कर रही है और परिजनों के सपने को पूरा करने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर मोहम्मद अकरम, राजा घोसी, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद नसीम, शहजादे, मोहम्मद इमरान, इम्तियाज, हाजी मोहम्मद उस्मान, पप्पू ,नौशाद ,जावेद, शरीफ आदि लोग मौजूद रहे।



