



जनपद महराजगंज अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 12 भगत सिंह नगर में छठ घाट पर स्थित पोकर पर सुबह से ही ब्रती महिलाओं के परिजन अपने छठ माता की वेदियों को सजाने व सवारने में जहाँ लगे हुए थे वही नगर पंचायत स्थित पोखरे पर आस्था के इस पावन छठ पूजा के शुभ अवसर पर शाम 4 बजे से ही पोखरे की घाट पर हजारों की संख्या में पुरुष महिलाओं का जन सैलाब उमड़ा हुआ था इस दौरान छठ मा की बनी वेदियों पर गांव मुहल्लों की ब्रती महिलाओं द्वारा पूजन अर्चन करते हुए डूबते सूर्य को अर्घ देकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति को लेकर प्रणाम किया
इस छठ कार्यक्रम में पुलिश प्रशासन लेखपाल रुद्र प्रताप व बिभिन्नं वार्डो के सभासद के साथ तमाम श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही हैं