spot_img
HomeUncategorizedब्राण्ड एम्बेसडर राजन वर्मा समाजसेवी ने की नगर पंचायत परतावल के सम्मानित...

ब्राण्ड एम्बेसडर राजन वर्मा समाजसेवी ने की नगर पंचायत परतावल के सम्मानित जनों से औपचारित मुलाकात,,,

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के जाने माने हिन्दू समाजसेवी नेता राजन वर्मा,विजय जयसवाल,धर्मेंद्र निगम,मंटू मद्धेशिया,बिक्की डीजे इत्यादि लोगो ने मिल कर आज एक औपचारित मुलाकात के दौरान समीक्षा बैठक कर नगर में हो रहे विकास कार्य,सफाई अभियान, एवं जिले में आगामी त्यौहारों को सकुशल अपने मार्ग दर्शक में संपन्न कराने में अपना अहम योगदान देने वाले महराजगंज जिला अधिकारी महोदय,पुलिस अधीक्षक महोदय,विशेष रूप से थाना श्यामदेरवा के थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह,चौकी इंचार्ज मनीष पटेल प्रशासन के सभी जवानों का धन्यवाद करते साथ ही साथ माननीय लोकप्रिय विधायक*ज्ञानेंद्र सिंह 319 पनियरा विधान सभा,क्षेत्र नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि *सतीश मद्धेशिया*,ब्लॉक प्रमुख *आनंद शंकर वर्मा* जिले के सबसे तेज तर्रार व हिन्दू युवा बाहिनी के नेता काशीनाथ सिंह पूर्व सांसद प्रतिनिधि आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महराज* जी के तालमेल क्षेत्र में विकास कार्य की सराहना करते क्षेत्र की जनता के लिए इन सभी सम्मानित समाजसेवियों ने अपना शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही,,,,

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!