spot_img
HomeUncategorizedब्लॉक परिसर बना गन्दगी का अम्बार जिम्मेदार मौन

ब्लॉक परिसर बना गन्दगी का अम्बार जिम्मेदार मौन


महराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक में जहाँ सरकार स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में तेजी से स्वच्छता का काम करने का प्रयास कर रही है वहीं ब्लॉक परिसर में घुसने के बाद आपको चारों तरफ कूड़ा करकट ही नजर आएगा । जिम्मेदार ना तो ग्राम सभा में पहुंचते हैं और ना ही ब्लॉक परिसर में उनका ध्यान ही रहता हैं जब ब्लॉक परिसर का यह हाल है तो ग्राम पंचायत में क्या होगा आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं आपको बताते चले कि एक तरफ सरकार विकास का दावा करती हैं तो दूसरी तरफ जिम्मेदार लोग सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही हैं जबकि भारत स्वच्छ अभियान जोरो पर है पर जनपद में सबसे मुख्य मार्ग पर यह ब्लॉक हैं तो भी यह स्थिति बनी हुई हैं इन दिनों भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर अभियान जोरो पर चलाया जा रहा हैं यहाँ पर यह चरितार्थ हो रहा हैं कि दीपक तले अंधेरा जब अभियान चलता हैं तो सफाई अभियान चलाकर फॉर्मेलती पूरी कर दी जाती उसके बाद कि स्तिथि साहब आपको देखने को मिल ही जायेगा आप देखे परतावल ब्लॉक की स्तिथि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बेहद अभियान चलाया जा रहा है ।। यह मामला परतावल ब्लॉक में बने महिला स्न्नान घर व शौचालय का है जिसके सामने झाल-झखाड़ ही नजर आएगा इससे कहीं ना कहीं विभिन्न प्रकार के कीड़े मकोड़े तो जन्म लेते ही हैं साथ ही साथ तमाम विमारियों का डर लोगो को सता रहा हैं। अब सवाल यह उठता है कि जब ब्लॉक के जिम्मेदार ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने का फरमान जारी करते हैं तो आखिर ब्लॉक परिसर क्यों नहीं स्वच्छ हो पा रहा है। ब्लॉक के अधिकारियों का फरमान सिर्फ कागजो में चलता है क्योंकि जिम्मेदार ना तो ग्राम पंचायत तक पहुंचते हैं और ना ही उसकी धरातल को जानना चाहते हैं यहाँ तो ब्लॉक पर अधिकारी / कर्मचारी आराम फरमा रहे अपने परिसर पर भी नजर नहीं डाल पा रहे हैं। आवागमन करने वाले फरियादी भी अब ब्लॉक परिसर को देखकर अंदाजा लगाने लगे हैं कि अधिकारी स्वच्छता को लेकर कितने गंभीर हैं। अब देखना यह हैं की प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!