क्रासर—नगर पंचायत बना मूकदर्शक लाखो के बजट से बना महिला स्नानघर बना सो पीस
क्राइम मुखबिर न्यूज़
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के भगत सिंह वार्ड नम्बर 12 में हनुमान मंदिर के पीछे महिला स्नान घर पर आधा अधूरा निर्माण कार्य हुआ है। जब की स्नान घर पर न तो छत ही पड़ा और न ही फाटक लगा हुआ है।मजे की बात तो यह है कि केवल खाना पूर्ति हेतु दीवाल कार्य करवाकर पेण्ट करा दिया गया है।
बताते चले कि नगर पंचायत परतावल के भगत सिंह नगर वार्ड नम्बर 12 में पुलिस चौकी के बगल में बना शौचालय भी गन्दगी से भरा पड़ा हुआ है। दूर दरास से यात्रा करें यात्री भी अपनी जरूरत पूरा करने के लिए उस शौचालय में जाने से कतरा रहे वही पर लाखों से बना हुआ पीने के पानी के लिये भी लगा आरो प्लान्ट भी दिखावे के लिये लगा हुआ है। और तो और छट्ठी घाट के पीछे महिला स्नान घर भी अधूरे निर्माण के कारण उपयोग में नही हैं।इस पर नगर पंचायत परतवाल का ध्यान नही जा रहा हैं।
इस प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही से दूरभाष द्वारा पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि स्थानीय सभासद ने कहा कि महिलाएं खुले में स्नान कर रही थी उनके कहने पर उसको घेरवा दिया गया था वहां बाथरूम नहीं बनवाया गया था पहले महिलाएं वहां खुले में स्नान करती थी स्थानीय सभासद ने जैसा कहा उनके अनुरूप उसको करवा दिया गया वही परतावल चौकी के बगल में बने शौचालय के बारे में उन्होंने बताया मरम्मत कार्य के लिए टेंडर हो गया है जो जल्द ही शुरू हो जाएगा