रतन गुप्ता उप संपादक ——-भारत नेपाल बार्डर के सोनौली स्थानीय कस्बे के मुख्य सड़क पर तस्करी की सूचना पर नौतनवा कस्टम विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कपड़ा बरामद की। बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे नौतनवा कस्टम ने सोनौली कस्बे के मुख्य सड़क पर रोडवेज के निकट एक अवैध गोदाम पर छापेमारी की।यहां रखा गया कपड़ा बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि कपड़े का गोदाम नौतनवा के एक कारोबारी का है, जिसकी तलाश विभाग कर रहा है। कस्टम अधीक्षक एसके पटेल ने बताया कि छापेमारी की गई है। कपड़ा बरामद कर जांच की जा रही है। भारत नेपाल बार्डरो से हर महिना अरबों रुपये के कपड़े भारत से नेपाल तस्करी कर जाते हैं सोनौली बार्डर पर दर्जनों गोदाम बनाये गये है ।
रतन गुप्ता उप संपादक