spot_img
HomeUncategorizedभारत नेपाल बार्डर पर नवनिर्मित मकान से तस्करी का सामान बरामद, कारोबारी...

भारत नेपाल बार्डर पर नवनिर्मित मकान से तस्करी का सामान बरामद, कारोबारी फरार

रतन गुप्ता उप संपादक 29/9/2024
भारत नेपाल बार्डर पर स्तिथ खनुआ के पश्चिम बाग में नायब तहसीलदार और पुलिस टीम ने छापेमारी कर तस्करी का सामान बरामद किया। 55 बोरी चीनी, 14 बैग चायपत्ती, 10 बोरी सोयाबीन, 5 गत्ता काजू और 14 बोरी चिप्स लावारिस हालत में मिले। सभी…

नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ कुमार श्रीवास्तव, खनुआ चौकी प्रभारी अभय कुमार उपाध्याय व एसएसबी खनुआ की संयुक्त टीम ने खनुआ गांव के पश्चिम बाग के पास एक नवनिर्मित मकान से तस्करी के सामान बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी में तस्करी की चीनी, चायपत्ती, सोयाबीन, काजू, चिप्स को लावारिस हालत में बरामद किया गया। खनुआ चौकी प्रभारी अभय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ कुमार श्रीवास्तव, खनुआ चौकी की पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सत्यनारायण, कांस्टेबल अवनीश यादव,अमरेश राय और एसएसबी बीओपी खनुआ के ए‌एस‌आई जीडी विजय कुमार,जीडी गुम्मडी सिट्टी बाबू, बलराम यादव की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में इस नव निर्मित मकान से लावारिस हालत में 55 बोरी चीनी, चायपत्ती 14 बैग, सोयाबीन 10 बोरी, काजू 5 गत्ता, चिप्स 14 बोरी, चिप्स 14 गत्ता बरामद हुआ। बरामद तस्करी के सामान को अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सौंप दिया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!