spot_img
HomeUncategorizedभारत में नेपाली दूतावास ने रोजगार के झूठे वादों में न फंसने...

भारत में नेपाली दूतावास ने रोजगार के झूठे वादों में न फंसने की अपील की

नेपाल,भारत सिमा संवाददाता जीत बहादुर चौधरी का रिपोर्ट
24/06/2025

काठमाण्डौ,नेपाल – भारत में नेपाली दूतावास ने कहा है कि संगठित गिरोह लोगों को आकर्षक रोजगार के प्रस्तावों का लालच दे रहे हैं।

नेपाली दूतावास ने लोगों से झूठे वादों में न फंसने की अपील करते हुए कहा है कि उन्हें विभिन्न जिलों से भारत ले जाया जा रहा है और उनसे जबरन पैसे ऐंठे जा रहे हैं।

दूतावास ने बताया है कि उत्तराखंड पुलिस और सामाजिक संगठन ‘कीन इंडिया’ की मदद से बंधक बनाए गए 57 नेपालियों को छुड़ाया गया है।

दूतावास ने बताया है कि गिरोह 19 जिलों से लोगों को रोजगार का लालच देकर भारत ले आए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!