सुबास चन्द (संवाददाता) बांसगांव
बांसगांव। प्रदेश के वित्त तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने रोडवेज विभाग के गोरखपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को पत्र भेजकर जनहित के मद्देनजर बांसगांव से जिला मुख्यालय के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाने का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि गत 4 सितम्बर को गोरखपुर के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की एनेक्सी भवन में आयोजित पार्टी के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने मंत्री को सौंपे गये मांग पत्र में बताया था कि आजादी के पूर्व से स्थित बांसगांव तहसील मुख्यालय संसदीय और विधान सभा मुख्यालय भी है।
रेलवे की सुविधा से वंचित बांसगांव से बस सेवा उपलब्ध नहीं होने से लोगों को जिला मुख्यालय तक की यात्रा कर पाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति अत्यंत कष्टदायक है।
ऐसी दशा में जनहित के मद्देनजर बांसगांव से गोरखपुर के लिए एक जोड़ी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कराया जाय। मंत्री जी ने इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र ही बस सेवा शुरू कराने का भाजपा नेता को आश्वान दिया था। संजय सिंह ने मंत्री जी द्वारा बस चलाने के लिए आरएम को निर्देश पत्र भेजे जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया है।