रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली — एक तरफ महाकुंभ की भीड़ तो दूसरी तरफ शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए शहर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से तत्पर दिखाई दे रही है। शहर कोतवाली पुलिस और जहानाबाद पुलिस चौकी टीम के नेतृत्व में शहर के मधुबन रेलवे क्रॉसिंग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां पुलिस कर्मियों द्वारा अराजकतत्वों और गलत ढंग से वाहन चलाने वाले चालकों को यातायात के नियम बताए गए। तो वहीं पुलिस कर्मियों ने इन वाहन चालकों पर कार्यवाही करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। क्षेत्र वासियों का भी कहना था कि रेलवे क्रॉसिंग पर अराजक तत्वों का जमघट लगा रहता है। इसलिए इस तरह की चेकिंग लगाने से कहीं ना कहीं क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।
मधुबन में पुलिस चेकिंग,लोगो में राहत की सांस
RELATED ARTICLES