spot_img
HomeUncategorizedमहराजगंज के पंडरी खुर्द गांव में गैस में अलाव की आग से...

महराजगंज के पंडरी खुर्द गांव में गैस में अलाव की आग से शोला बना रसोई गैस का रिसाव, आठ झुलसे

रतन गुप्ता उप संपादक —- महराजगंज के पड़री खुर्द गांव में गैस रिसाव के कारण एक घर में आग लग गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला और सात बच्चे झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक बच्ची…महराजगंज में अलाव की आग से शोला बना रसोई गैस का रिसाव, आठ झुलसे महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में सोमवार की शाम को घर में रसोई सिलेंडर व पाइप से गैस का रिसाव अलाव की आग का सम्पर्क पाते ही शोला बन गया। इस हादसे में अलाव के पास बैठी एक बुजुर्ग व पास में खेल रहे सात बच्चे झुलस गए। इससे अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंस बुलाकर छह झुलसे बच्चे व एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए जिला अस्पपताल के ट्रामा सेंटर में भेजा गया। अस्पताल पहुंचे झुलसे बच्चों व बुजुर्ग महिला का इलाज शुरू कर दिया गया है। एक बच्ची 35 फीसदी झुलसी है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी खतरे से बाहर हैं। पड़री खुर्द गांव के एक घर में शाम को भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी। अचानक घर के अंदर रसोई गैस व पाइप से रिसाव शुरू हो गया। यह देख गृह स्वामी बड़े गैस सिलेंडर को कमरे से बाहर लाया। बताया जा रहा है कि चैनल के पास उसे ठीक करने लगा। पर, रिसाव बंद नहीं हो रहा था। यह देख वह घर में रखे छोटे सिलेंडर को लाकर बड़े सिलेंडर से उसमें गैस रिफिलिंग का प्रयास शुरू कर दिया। घर के बाहर अलाव जल रहा था। अलाव की आग का सम्पर्क पाते ही गैस शोला बन गया। इससे दरवाजे पर खेल रही बच्चियां रेनू (15), अर्चना (10) व लकी (8) पुत्र रवीन्द्र, पायल पुत्री राजाराम (17), निधि पुत्री रामकरन (10), आस्था पुत्री जितेन्द्र (6), कृतिका पुत्री प्रमोद (4) व ललिता पत्नी स्व. यदुनंदन (65) झुलस गईं।नाली में कूदी आग की लपटों में घिरी आस्थागैस रिसाव से झुलस रही आस्था नाम की एक बच्ची बदहवास होकर आग से बचने के लिए पास में नाली में कूद गई। वहीं अचेत हो गई। अफरा-तफरी के बीच मौके पर पहुंचे एंबुलेंस से छह बच्चों व बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। आस्था नाली में अचेत पड़ी हुई थी। भीड़ में शामिल लोगों की नजर उस पर पड़ी। उसे नाली से निकाल ग्रामीण बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंच भर्ती कराये। चिकित्सकों के मुताबिक आस्था 35 फीसदी झुलसी है। अस्पताल की नर्स आस्था व अन्य बच्चियों को दवा लगाते हुए देखभाल कर रहीं थीं। डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चों व बुजुर्ग महिला का हाथ, पैर व चेहरा झुलसा है।पड़री खुर्द गांव के एक घर में सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। यह देख गृह स्वामी हथौड़ा मार उसे ठीक करने का प्रयास करने लगा। उसके बाद भी लिकेज बंद नहीं हो रहा था। इसके बाद वह घर के चैनल के पास बड़े सिलेंडर से छोट सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करने लगा। पास में अलाव जल रहा था। अलाव के सम्पर्क में आते ही गैस में आग पकड़ ली, जिससे घटना हुई। सभी आंशिक रूप से झुलसे बताए जा रहे हैं।कुंवर गौरव, थानाध्यक्ष, घुघली

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!