spot_img
HomeUncategorizedमहराजगंज के पंडित दीन दयाल इन्टर कालेज, विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का...

महराजगंज के पंडित दीन दयाल इन्टर कालेज, विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल : डॉ. शैलेन्द्र

रतन गुप्ता उप संपादक —-महराजगंज के पंडित दीन दयाल इंटर कालेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि आनन्द प्रकाश राव ने महराजगंज, पंडित दीन दयाल इंटर कालेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए जीवन की आधारशिला है। विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल माना जाता है। हमारे भविष्य के सपने, इच्छाएं और आशाएं इस पर निर्भर हैं। यह काल व्यक्ति को भविष्य में आने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में हमारा दायित्व है कि हम स्वयं की कमियों को दूर करते हुए श्रेष्ठता की ओर अग्रसर होकर अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करें और समाज के उत्थान में अपना योगदान दें। विशिष्ट अतिथि पं. दीनदयाल सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक आनन्द प्रकाश राव ने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य हैं। देश के प्रत्येक प्रकार का विकास विद्यार्थियों पर ही निर्भर है। विद्यार्थी जाति, समाज और देश का निर्माता होता है। इसलिए विद्यार्थी का चरित्र उत्तम होना बहुत आवश्यक है। उत्तम चरित्र अनुशासन से ही बनता है।प्रवक्ता रमेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का एक मात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के मध्य से व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। स्वयंसेवी निहारिका पटेल संजना कन्नौजिया, निरुपमा वर्मा ने सरस्वती वंदना व स्वागत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने शिविर के प्रगति की आख्या प्रस्तुत कर आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन स्वयंसेवी देवव्रत चौधरी ने किया। इस अवसर पर धीरज साहनी, नीरज गुप्ता, सर्वदानंद, आफताब आलम, दिव्यांशु पटेल, अर्जित चौरसिया, राहुल साहनी, सोनी यादव, जुही, करिश्मा, राधा, सुगंधा चौहान, नव्या जायसवाल आदि मौजूद रहे

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!