spot_img
HomeUncategorizedमहराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अधिवक्ता पर हमले के आरोपी दबोचे

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अधिवक्ता पर हमले के आरोपी दबोचे

रतन गुप्ता उप संपादक ——-महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के जंगल दुधई उर्फ चेहरी फार्म में अधिवक्ता शैलेंद्र मौर्या पर प्राणघातक हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम लगी थी।सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार, आरोपी प्रवीण यादव ऊर्फ टूटू के पिता कन्हैया यादव की हत्या 2005 में हुई थी, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में अधिवक्ता शैलेंद्र मौर्या ने प्रवीण यादव को समझाया था कि वह अपने मुवक्किल सतीश शाही से 20-25 लाख रुपये दिलवा सकते हैं। ताकि वह अपना व्यापार बढ़ा सकें, लेकिन प्रवीण ने इसे अपमानजनक समझ लिया और बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ 3 फरवरी को चेहरी फार्म के पास अधिवक्ता शैलेंद्र मौर्या पर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए थे।कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और घायल अधिवक्ता के बेटे मुकेश कुमार मौर्या की तहरीर पर प्रवीण यादव उर्फ टूटू निवासी मौलागंज, शैलेन्द्र प्रसाद निवासी बैजूडेहरा, अभिषेक यादव निवासी गांगी बाजार टोला भेड़िया और पवन यादव निवासी बनरसिया खुर्द के खिलाफ केस दर्ज किया था।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!