spot_img
HomeUncategorizedमहराजगंज में दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने जेवरात उड़ाए

महराजगंज में दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने जेवरात उड़ाए

रतन गुप्ता उप संपादक —- महराजगंज के सिसवा कस्बे के मीराबाई नगर मोहल्ले में चोरी की घटना हुई। चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर जेवरात चुराए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही है। विनोद सोनी, जो दुकान पर काम करता है, ने…महराजगंज में दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने जेवरात उड़ाए सिसवा कस्बे के मीराबाई नगर मोहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। दरवाजे को तोड़कर घर में घुसे चोरों ने जेवरात चुरा लिए। घर के बगल स्थित मकान के सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस जांच कर रही है। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के मीराबाई नगर के अल्कापुरम निवासी विनोद उर्फ कल्लू सोनी अपने भांजे गोलू सोनी के साथ अपने मकान में रहता है। विनोद कस्बे के इस्टेट तिराहा स्थित कृष्णा मंदिर के बगल में एक दुकान पर काम कर अपना जीविकोपार्जन करता है। विनोद की पत्नी रेनू अपने बेटे चंदन सोनी के साथ दिल्ली स्थित मुकुंदपुर में रहती है। प्रतिदिन की तरह विनोद सोमवार की सुबह नौ बजे घर की चाबी अपने भांजे को देकर काम करने के लिए चला गया। विनोद का भांजा गोलू भी कस्बे की एक दुकान पर काम करता है और वह दस बजे के करीब घर मे ताला बंद कर चाबी अपने मामा को देकर चला गया। विनोद दिन में 12 बजे के करीब जब घर पर भोजन करने के लिए पहुंचा तो अंदर जाते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के छत पर बने कमरे के दरवाजे के निचले हिस्से को तोड़कर घर में घुसे चोर आलमारी को खोल कर उसमें रखे जेवरात लेकर चंपत हो गए थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने तत्काल डायल 112 को दी। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू कर दी है।घटना की सूचना मिलते ही स्थलीय निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी मदद ली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!