spot_img
HomeUncategorizedमहाकुंभ की विशेषता से लेकर संविधान की विरासत तक, PM मोदी की...

महाकुंभ की विशेषता से लेकर संविधान की विरासत तक, PM मोदी की ‘मन की बात’ की 10 बड़ी बातें?

रतन गुप्ता उप संपादक ——-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 29 दिसंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड को संबोधित किया। प्रयागराज में 13 जनवरी से होने वाले महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह धार्मिक आयोजन एकता का संदेश देता है और इस बार देश-दुनिया के श्रद्धालु प्रयागराज में डिजिटल महाकुंभ के भी साक्षी बनेंगे।पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा संविधान की विरासत पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा, ”2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, हमारा मार्गदर्शक है।”PM मोदी की मन की बात की 10 बड़ी बातें?🔴 1. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। ‘मन की बात’ के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है, इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें।”🔴 2. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।”’उन्हें हमेशा एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में याद किया जायेगा’, डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बोले पीएम मोदी 🔴 3. पीएम मोदी ने कहा, ”पहली बार कुंभ आयोजन में Ai चैटबॉट का प्रयोग होगा। Ai चैटबॉट के माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस chatbot से कोई भी टेकस्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।”🔴 4. पीएम मोदी ने कहा, ”KTB यानी कृष, तृष और बाल्टीबॉय… आपको शायद पता होगा कि ये बच्चों की पसंदीदा एनीमेशन सीरीज है और इसका नाम है। KTB-भारत हैं हम। अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है। ये तीन एनीमेशन कैरेक्टर हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं, जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती। हाल ही में इसका सीजन-2 बड़े ही खास अंदाज में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा में लॉन्च हुआ।”🔴 5. पीएम मोदी ने कहा, ”वर्ष 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। इन विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को विश्व-स्तर पर पहचान दिलाई।”पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को केंद्र ने दी मंजूरी, चर्चा के दौर पर लगा विराम 🔴 6. पीएम मोदी ने कहा, ”अगले साल हमारे देश में पहली बार WAVES समिट का आयोजन होने वाला है। आप सभी ने दावोस के बारे में सुना होगा, जहां दुनिया के अर्थजगत के महारथी जुटते हैं। उसी तरह WAVES समिट में दुनिया भर के मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री के दिग्गज, क्रिएटिव वर्ल्ड के लोग भारत आएंगे। यह समिट भारत को ग्लोबल कंटेंट क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”🔴 7. पीएम मोदी ने कहा, ”कुछ ही हफ्ते पहले इजिप्टके करीब 23 हजार स्टूडेंट ने एक पेटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां उन्हें भारत की संस्कृति और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को बताने वाली पेंटिंग तैयार करनी थी। मैं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी युवाओं की सराहना करता हूं। उनकी क्रिएटिविटी की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।”🔴 8. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है और हर हिन्दुस्तानी को इसका गर्व है। दुनियाभर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने के आखिर में फिजी में भारत सरकार के सहयोग से तमिल टिचिंग शुरू हुआ। बीते 80 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब फिजी में तमिल के ट्रेंड टीचर इस भाषा को सिखा रहे हैं।”🔴 9. पीएम मोदी ने कहा, ”बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है। बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है।मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है।”🔴 10.पीएम नरेंद्र मोदी ने आखिर में कहा, ”ओडिशा का कालाहांडी कम पानी और कम संसाधनों के बावजूद सफलता की नई गाथा लिख रहा है। जहां कभी किसान पलायन करने को मजबूर थे, वहीं आज कालाहांडी का गोलामुंडा ब्लॉक एक वेजिटेबल बन गया है।”

रतन गुप्ता उप संपादक 29/12/2024

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!