महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में वार्ड नम्बर 10 शिव नगर कप्तानगंज रोड पर कजारिया टाइल्स के शोरूम का भब्य उद्घाटन लोकप्रिय पनियरा विधायक माननीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया और कहा कि कजारिया टाइल्स का शोरूम खुलने से क्षेत्र से ग्राहकों को काफी सुगमता मिलेगी साथ ही साथ माननीय विधायक ने प्रोपराइटर विशाल मद्धेशिया को शुभकामनाओं के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनां की इस अवसर पर
विधायक प्रतिनिधि नन्दू दुबे सुरेन्द्र सिंह अंगद गुप्ता मण्डल अध्यक्ष उमेश गुप्ता पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह भीम मद्धेशिया के साथ तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे
माँ लक्ष्मी ट्रेडर्स का पनियरा विधायक ने फीता काटकर किया उदघाटन
RELATED ARTICLES