spot_img
HomeUncategorizedरेलवे ट्रैक पर मिले पत्थर, टला बड़ा हादसा

रेलवे ट्रैक पर मिले पत्थर, टला बड़ा हादसा

रिपोर्टर संदीप मिश्रा ———-रायबरेली सदर कोतवाली क्षेत्र के चंपा देवी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर रखे गए बड़े पत्थर लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस के आगे मिले पत्थर। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन। रेलवे अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दर्ज। रायबरेली। चंपा देवी पुल के निकट रेलवे ट्रैक पर बड़े पत्थर रख देने पर ट्रेन पलटाने की साजिश को शुक्रवार रात लखनऊ यशवंत नगर एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। इसके बाद खुद ही ट्रैक पर पत्थर को हटाए और ट्रेन लेकर आगे बढ़े। लखनऊ से यशवंत नगर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 9:50 बजे रायबरेली पहुंचने वाली थी। स्टेशन में कुछ दूर पहले चंपा देवी पुल के निकट ट्रैक पर बड़े पत्थर दिखे। रायबरेली स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलट ने घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। बछरावां क्षेत्र के वरिष्ठ खंड अभियंता शुभम श्रीवास्तव ने इस पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मध्य रात्रि ही तहरीर शहर कोतवाली में दी वही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घटना की प्रकृति आई देखी जाएगी इसके बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।ट्रेन पर लगातार किस तरह की साजिश है हो रही है। इससे पहले भी फंडे भारत एक्सप्रेस में पत्थर बरसाए गए थे।गनीमत रही कि लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी। रेल अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है। घटना की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।

रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!