spot_img
HomeUncategorizedलेखपाल की पत्नी को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग सख्त

लेखपाल की पत्नी को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग सख्त

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। लेखपाल पंकज वर्मा की पत्नी को दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के चलते अपनी बच्ची को लेकर न्याय के लिए भटकने के मामले को राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग सदस्य पूनम द्विवेदी के जिले में जनसुनवाई के दौरान लेखपाल पंकज वर्मा की पत्नी महिला आयोग सदस्य के समक्ष प्रस्तुत हुई और अपनी फरियाद सुनाई। साथ ही में यह भी बताया की वह खुद आयोग के समक्ष दो बार प्रस्तुत हो चुकी है जिस पर आयोग सदस्य ने सख्त रुख अपनाते हुए सीओ डलमऊ को एक सप्ताह के भीतर समस्त रिपोर्ट की आख्या और महिला विजय लक्ष्मी वर्मा को उसकी ससुराल डलमऊ के चक मलिक भीटी गांव डंगरी में सुरक्षित करवाने का सख्त आदेश दिया है। जबकि इससे पूर्व समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष खुद सीओ डलमऊ ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लेकर दो दिन में कार्यवाही की बात कही थी परंतु इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!