spot_img
HomeUncategorizedलोकप्रिय पनीयरा विधायक ने किया विद्युत उपकेन्द्र की शिलान्यास

लोकप्रिय पनीयरा विधायक ने किया विद्युत उपकेन्द्र की शिलान्यास

महराजगंज जनपद के परतावल विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा अंध्या में विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। हरपुर क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र की चर्चा विगत कई माह से चल रहा था किन्तु जमीन की उपलब्धता न होने के कारण नही हो पा रहा था, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के लगातार परिश्रम से कार्य संपन्न होने के करीब आ रहा है। विगत दिनों विभाग द्वारा जमीन की तलास जारी रहा अंतोगत्वा जमीन तलास खत्म हुई और अंधया ग्राम सभा की 50 डिसमिल जमीन प्राप्त हुई जिसमे नए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होना है।आज स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया जिससे क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्युत की सप्लाई मुख्य विद्युत केंद्र बैकुंठपुर(महाराजगंज) से अंधया उपकेंद्र तक आएगी। इस विद्युत उपकेंद्र का लाभ हरपुर और पनियरा फीडर के लगभग 18 से 20 गावों को मिलेगा। लगता है अब इस क्षेत्र की जनता को विद्युत फाल्ट, लो वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती से निजात मिल जायेगा। यह विद्युत उपकेंद्र 50 डिसमिल जमीन में लगभग 50 लाख लागत से लगभग एक वर्ष की अवधि में तैयार होगा। सिविल का कार्य कार्यदाई संस्था त्रिपाठी ब्रदर्स द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर विद्युत विभाग के एसडीओ वी०के०जायसवाल, राहुल शुक्ला, सिविल कार्य के एसडीओ संजय गौड़, गुड्डू यादव, संजय मल, योगेंद्र पाण्डेय, श्याम पाण्डेय, सुनील यादव, जाबिर खान,हरी यादव ,संजय प्रधान, अर्जुन सिंह, रमाशंकर सिंह,रविद्र सिंह, नंदू दुबे, पवन यादव व विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारी गण, कार्यकर्ता गण रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!