spot_img
HomeUncategorizedवायु प्रदूषण फैला रही है कोयले की भट्ठीया जिम्मेदार डीएफओ विभाग मौन

वायु प्रदूषण फैला रही है कोयले की भट्ठीया जिम्मेदार डीएफओ विभाग मौन

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली वन विभाग के डलमऊ रेंज में गदागंज थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से संचालित लकड़ी से कोयला बनाने वाली भट्ठीया हवा में जहर घोल रही है धड़ल्ले से चल रही इन भट्ठियों से तेजी से वायु प्रदूषण फैल रहा है इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं गौर तलब हो की क्षेत्र के मतीन गंज,बीबीपुर, चाँद पुर लूक,बन्ना,डलमऊ,धूता, रसूलपुर,देवगना, कुरौली, आदि जगहों पर प्रतिबंधित पेड़ काटकर लकड़ी से कोयला बनाने वाली दर्जन भर से अधिक भट्ठीया अवैध रूप से संचालित हैं इन भट्ठियों से 24 घंटे जहरीला धुआं उड़ता रहता है इन से जहां तेजी से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है तो वहीं आसपास रहने वाले लोग सांस की बीमारी के शिकार भी हो रहे हैं। भट्ठियों से धुएं के साथ-साथ निकलने वाले कार्बन के छोटे छोटे कड़ हवा में दूर-दूर तक उड़ते रहते हैं जिससे कई गंभीर बीमारियां भी हो रही है सूत्रों के जरिए ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली गई लेकिन ग्रामीणों ने नाम न बताने से की शर्त पर बताया कि पिछले कई वर्षों से यह भट्ठीया संचालित थीं l जिसकी शिकायत के बाद सारी भट्ठियों को तुड़वा दिया गया था लेकिन वन माफिया व कोयले के कारोबारीयों के द्वारा वन दरोगा, वनरक्षक, वन रेंजर, और उच्च अधिकारियों से मिलकर पुनः भट्ठियों को अवैध रूप से बनवाकर चलाई जा रही है इस लिए कई वर्षों से क्षेत्र में अवैध प्रतिबंधित पेड़ों की कटान भी बढ़ गई है भट्टी संचालक वन माफियाओं के साथ मिलकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से कोयला भट्टी संचालकों एवं वन माफियाओं का धंधा तेजी से फल फूल रहा है सूत्रों की माने तो एक भट्टी से हर माह मोटी रकम कमाई जाती है जिसकी मोटी रकम नीचे से ऊपर तक अधिकारियों को जाती है इसलिए वर्षों से कई भट्ठीया अवैध रूप से चलाई जा रही है l

प्रतिबंधित लकड़ी से बनाया जा रहा है कोयला भट्ठियों के इर्द-गिर्द बबुल की यूकेलिप्टस सिरसा के साथ ही प्रतिबंध शीशम आम महुआ नीम जामुन आदि की लकड़ी भारी मात्रा में जलाई जाती है ग्रामीणों ने बताया कि साल के 12 मास यह भट्ठीया सुलगती रहती है जिसकी कई बार शिकायत की गई किंतु भट्टी संचालक एवं वन माफिया की संबंधित अधिकारियों से साठ -गाठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई l

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!