
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल अन्तर्गत वार्ड नम्बर 15 महन्थ अबैद्यनाथ नगर में पंचायत इंटर कॉलेज गेट के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिसपर किसी भी स्थानीय नगरपंचायत कर्मचारी / अधिकारी का ध्यान नही जा रहा हैं
आपको बताते चले कि गन्दगी का अम्बार होने से आम जनमानस में तमाम विमारियों का डर बना हुआ है यहां पर कर्मचारी तो कर्मचारी सफाईकर्मी भी अपने को अधिकारी से कम नही समझते तो साहब नगर पंचायत का हाल ही बेहाल बना हुआ है इस संदर्भ में अधिशास अधिकारी कनुप्रिया शाही से दूरभाष से सम्पर्क करने पर फोन नही उठा जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आगे की हालात क्या होगी यह हाल है अधिशासी अधिकारी परतावल की अब देखना यह हैं कि क्या प्रशासन ऐसे अधिकारी के ऊपर क्या कार्यवाही करती हैं या फिर इनके कार्यो को बढ़ावा देती हैं