spot_img
HomeUncategorizedविकसित भारत के निर्माण के लिए आगे आए युवा:– ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत

विकसित भारत के निर्माण के लिए आगे आए युवा:– ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत

ग्रुप कमांडर ने किया एनसीसी कैम्प का निरीक्षण

गोरखपुर 16 अक्टूबर फर्टिलाइजर स्थित सैनिक स्कूल में चल रहे 45 यूपी बटालियन एनसीसी के प्री आई० जी० सी० कैंप और संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर–165 का निरीक्षण आज कमान प्रमुख ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स से बातचीत करते हुए ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने कहा कि एनसीसी पूरे विश्व में प्रशिक्षित युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है, युवा वर्ग ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है, अस्तु भारत को विकसित और समृद्धि राष्ट्र बनाने के लिए युवा आगे आएं। ब्रिगेडियर रावत ने शिविर में उपस्थित सभी कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग,आप्टिकल्स, पैरासेलिंग, आदि प्रशिक्षण की बारीकियां भी बताए,उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से कहा कि आप आगे जीवन के जिस क्षेत्र में भी जाएं वहां अपने को एक आदर्श नागरिक के रूप मे स्वय को प्रस्तुत करें। इस अवसर पर डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल विशाल दूबे, कैम्प कमांडेंट कर्नल राजवीर सिंह सेना मेडल,कर्नल अमूल्य प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह, डिप्टी कैंप कमान्डेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चतुर्वेदी, लेफ्टिनेंट शैलेंद्र यादव,सहायक एनसीसी अधिकारी चंद्रभान यादव,सूबेदार मेजर राकेश कुमार, एडम जेसीओ सुभाष गोधोलकर, सूबेदार हर्बल सिंह,सूबेदार अनिल कुमार, बटालियन हवलदार मेजर रेशम शाही, दयानंद,दिग्विजय सिंह,मनोरंजन त्रिपाठी,संजय प्रजापति, मनोज कुमार, गंगेश्वर दुबे,गिरिजानंद सिंह,संतोष कुमार सिंह,निरंजन प्रसाद अशोक दर्नल आदि उपस्थित रहें, यह जानकारी एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के मीडिया प्रभारी मदन मुरारी शुक्ल ने दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!