spot_img
HomeUncategorizedशौच के लिए गई युवती के साथ की छेड़छाड़

शौच के लिए गई युवती के साथ की छेड़छाड़

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। महिलाओं के प्रति सक्रिय पुलिस महकमा एक युवती के साथ घटित जघन्य अपराध पर गम्भीर नहीं है। शौच के लिए गई युवती पर घात लगाए बैठे तीन दरिंदों ने न सिर्फ उसे सूनसान जगह ले जाकर मारा पीटा और अश्लील हरकतें करते हुए उसकी इज्ज़त तार तार कर दी। युवती के साथ गई छोटी बच्ची ने मामले कि सूचना परिवारजन को दी।

मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का है। गाँव की रहने वाली पीड़ित युवती का कहना है कि मंगलवार की सुबह वह एक छः वर्षीय बच्ची के साथ गांव के करीब ही नहर की पटरी के किनारे शौच क्रिया के लिए गई थी। आरोप है कि जैसे ही शौच क्रिया के लिए बैठी थी कि तभी पहले से घात लगाए बैठे गाँव के ही दो सगे भाई समेत एक अन्य युवक ने उसे दबोच लिया और पास की झाड़ियों में उठा ले गए। जहां उसके साथ अश्लील हरकतें की। युवती के साथ इस कदर दरिंदगी की गई उसकी पिटाई कर दी जिससे युवती बेहोश हो गई। यह घटना देख रही साथ आई बच्ची ने भागकर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे पारिवारिकजनों के पहुंचने दबंगों ने उसकी मां की भी मारपीटा और सभी को धमकाया । पीड़िता ने परिवारजनों के साथ कोतवाली में प्रार्थना देकर शिकायत की लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने क्षेत्रधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार से शिकायत करने पहुंची जहां काफी इंतज़ार करने के बाद भी वह नहीं मिले।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!