spot_img
HomeUncategorizedश्रीश्याम जन्मोत्सव पर चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव एवं मेला

श्रीश्याम जन्मोत्सव पर चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव एवं मेला

संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

10 नवंबर रायबरेली। श्री श्याम मित्र मण्डल रायबरेली के तत्वाधान में बाबा श्याम के जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष में चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव एवं मेला मेरे श्याम का खाटू वाले का आयोजन दिनांक 10 नवंबर 2025 दिन सोमवार को रिफॉर्म क्लब लॉन A, अस्पताल चौराहा रायबरेली में आयोजन किया जा रहा हैमंडल के सेवादार भवेश अग्रवाल ने बताया कि यह महोत्सव शाम छह बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसे कई यजमानों द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया जाएगा सन्दीप गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में भजन संध्या का भी आयोजन है जिसमे जयपुर से आयुष सोमानी, दिल्ली से गुनगुन दूबे, कानपुर से राम पांडेय आ रहे रहे हैं अंकुर गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन है बाबा का भव्य मेला भी लगाया जा रहा है जिसमें फल, फूल, प्रसाद, भगवान के वस्त्र, लज़ीज़ व्यंजन आदि सभी प्रकार के स्टाल भी लगेंगे राघव मुरारका ने बताया की महोत्सव की भव्यता में विशेष रूप से भव्य दरबार लगाया जाएगा जिसे बाहर से आए हुए कारीगरों द्वारा निर्मित किया जा रहा है और बाबा का श्रृंगार दिल्ली और कलकत्ता से फूलों से होगा दीप गुप्ता वा मनीष गुप्ता ने बताया की प्रवेश द्वार को खाटू राजस्थान जैसे तोरण द्वार के रूप में बनाया जा रहा हैसदस्य ऋषि अग्रवाल ने बताया की बाबा को 56 भोग, बूंदी प्रसाद व मिश्री मावे का केक भोग लगाकर भक्तों में बाटा जाएगासदस्य रजत अग्रवाल ने बताया की पूरे महोत्सव में श्याम भक्तों पर इत्र वृषा पुष्प वृषा किया जाएगा और महोत्सव रात्रि 1 बजे उपस्थित सभी भक्तों के द्वारा महाआरती कर समापन किया जाएगाप्रेस वार्ता में मण्डल के मार्गदर्शक उमेश सिकरिया, महेश अग्रवाल, अभिषेक गोयल, सुशील लोहिया, संदीप गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, हरी ओम सिंघल, प्रशांत श्रीवास्तव, ऋतिक, अभिषेक गुप्ता, पंकज अग्रवाल, संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!