spot_img
HomeUncategorizedसर्वोच्च बलिदान सबके लिए प्रेरणा स्रोत - सहजानंद राय

सर्वोच्च बलिदान सबके लिए प्रेरणा स्रोत – सहजानंद राय

गोरखपुर: भाजपा महानगर कार्यालय बेनीगंज में रविवार को द्वारा आयोजित वीरबालदिवस” के जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें में सिख समाज के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्र बाबा जरवार सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के शहादत वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व विशिष्ट अतिथि सिख समाज के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया।

संचालन महानगर उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक दयानंद शर्मा ने कियाव सह संयोजक जितेंद्र चौधरी जीतू रहे

इस क्रम में दशम गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के चार साहिबजादे एवं सर्वस्व परिवार की बलिदान गाथा को नमन करते हुए एवं एलईडी स्क्रीन पर साहिबजादों की वीर गाथा व समर्पण भाव को बेनीगंज कार्यालय पर देखा गया।

बता दें कि सन 1705 में गुरु गोविंद के दो बड़े सुपुत्र धर्म रक्षा के लिए औरंगज़ेब मुगल हुकूमत की अत्याचारों का विरोध करते हुए आनंदपुर पंजाब स्थित चमकौर की जंग में धर्म की रक्षा हेतु खुद को बलिदान कर दिया और दो छोटे साहबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह को शरहनत पंजाब में
जिन्दा दीवारों के अन्दर औरंगजेब ने चुनवा दिया था इन चार साहबजादों के इतिहास को पूरा विश्व जान सके इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहबजादों के सम्मान में 26 दिसंबर के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया। इसी के तहत इनके बलिदान को याद करते हुए सप्ताह भर भाजपा प्रत्येक मंडल व महानगर में नमन यात्रा निकलेगी

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने
वीर बाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में संबोधित करते हुए कहा कि
बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान बच्चों में धैर्य, साहस और त्याग के गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरणा स्रोत है I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठियों के माध्यम से साहिबजादों की वीर गाथा व समर्पण भाव को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
देश और धर्म की रक्षा के लिए सिख धर्म गुरु साहिबों एवं उनके वीर अनुयायियों की शहादत गाथा को झकझोर देता है श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पंथ खालसा की बात ही निराली है देशवासी चार साहिब जादो और माता गुजर कौर जी के बलिदान के त्रृणी है। मैं ऐसे महान बलिदानियों को नमन करता हूं ।

भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ता महानगर के सभी 10 मंडलों में नमन यात्रा निकालेंगी।

कार्यक्रम में जगनैन सिंह नीतू,महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, शिव प्रसाद जायसवाल अमिता गुप्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, ओम प्रकाश शर्मा अच्युतानंद शाही इंद्रमणि उपाध्याय देवेश श्रीवास्तव धर्मदेव चौहान उपसभापति कार्यक्रम सहसंयोजक जितेंद्र चौधरी जीतू महानगर उपाध्यक्ष, रणविजय शाही , पदमा गुप्ता वीरेंद्र नाथ पांडे, शशिकांत सिंह,रमेश प्रताप गुप्ता,एवं महानगर पदाधिकारी मोर्चा अध्यक्ष गढ़ सहित बड़ी संख्या में सिख समाज सहित अन्य लोग संगोष्ठी में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!