रतन गुप्ता उप संपादक —- महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा में 2017 में विधायक विनोद तिवारी द्वारा दी गई अल्ट्रासाउंड मशीन आज भी स्टोर रूम में धूल फांक रही है। इस मशीन का उद्देश्य जनता को निःशुल्क जांच उपलब्ध…सात साल से स्टोर रूम में पड़ी है विधायक निधि से मिली अल्ट्रासाउंड मशीन एक ओर शासन-प्रशासन जहां लोगों को बेहतर जांच व इलाज के लिए कोशिशें कर रहा है, वहीं जिम्मेदारों की उदासीनता से कीमती मशीनें धूल फांक रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा को जांच के मामले में लैस करने के लिए सात साल पहले अल्ट्रासाउंड मशीन मिली, लेकिन आज भी मशीन स्टोर रूम में धूल फांक रही है। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फरेंदा को तत्कालीन विधायक रहे विनोद तिवारी ने 2017 में अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये की अट्रासाउण्ड मशीन दी थी। ताकि फरेंदा क्षेत्र की जनता को निःशुल्क जांच का लाभ मिल सके। लेकिन उसी सील पैक डिब्बे के साथ सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फरेंदा के दवा स्टोर रूम में मशीन अब तक पड़ी है।पूर्व विधयाक विनोद तिवारी का कहना है कि जनता की सुविधा के लिये जिस उद्देश्य से अल्ट्रासाउंड मशीन दी गयी थी, वह विफल है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. एमपी सोनकर ने बताया कि रेडियोलाजिस्ट की सीएचसी पर तैनाती न होने के कारण यह मशीन बंद है। रेडियोलाजिस्ट मिलने पर मशीन को संचालित किया जाएगा
रतन गुप्ता उप संपादक