spot_img
HomeUncategorizedसाहब ! चकरोड की भूमि पर कुछ लोगों ने कर लिया है...

साहब ! चकरोड की भूमि पर कुछ लोगों ने कर लिया है कब्जा, नहीं सुन रहे जिम्मेदार

रतन गुप्ता उप संपादक ——- साहब! गांव स्थित भूखंड संख्या 817 रकवा 0.109 हेक्टेयर सरकारी अभिलेख में चकरोड की भूमि है। उक्त भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। चकरोड की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए वह बीते करीब छह माह से दौड़ रहे हैं। लेखपाल से भी कई बार गुहार लगाया, लेकिन केवल दौड़ाया जा रहा है। तीन बार तहसील दिवस में भी शिकायत की। यें बातें शीतलापुर निवासी बृजेश ने शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में की। डीएम अनुनय झा को दी शिकायती पत्र में बृजेश ने बताया कि उनके गांव स्थित भूखंड संख्या 817 रकवा 0.109 हेक्टेयर सरकारी अभिलेख में चकरोड की भूमि है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही का फायदा उठाकर कुछ लोग उक्त चकरोड की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है।ऐसे में चकरोड का रकबा घटकर काफी कम हो गया है। चकरोड की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए जिम्मेदारों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। फिर भी जिम्मेदार चकरोड की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने के बजाय केवल उन्हें आश्वासन दे रहे हैं। ऐसे में वह काफी परेशान हो चुके हैं। वहीं डीएम ने संबंधित जिम्मेदार को मौके पर बुलाकर शिकायती पत्र दी। फिर तत्काल पीड़िता की समस्या को समाधान करने की नसीहत दी।विज्ञापनइसी तरह कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ठूठीबारी निवासनी प्रियंका ने बताया कि गांव के कुछ लोग ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर उनकी निजी जमीन पर सड़क बनवा दिए हैं। इतना ही नहीं उक्त रंजिश को लेकर एक शख्स ने 13 फरवरी को उन्हें घर से खींचकर पिटाई कर दी। जिस मामले में वह पुलिस से कई बार गुहार लगा चुकी है, लेकिन पुलिस उनकी समस्याओं को सुनना मुनासिब नहीं समझ रही है। हालांकि शख्स की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही है।वहीं बैठवलिया निवासी द्रौपदी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा घोड़हवा की ओर से संचालित ग्राहक सेवा केंद्र बैठवलिया के बचत खाता में वह 151076 रुपये जमा किए हैं। उक्त रुपये पासबुक पर अंकित भी है

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!